बागेश्वर: समाजसेवी नवीन परिहार ने पेश की मानवता की मिसाल… पढ़ें पूरी खबर

February 3, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष एवं उद्यमी और समाजसेवी नवीन परिहार ने एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश है। जनपद के लोगों  के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए है।उन्होंने कांडा तहसील के दूरस्थ इलाके के भैंसुड़ी गांव में दो अनाथ बालिकाओं पूनम और करिश्मा की शिक्षा-दीक्षा का बीड़ा उठाया साथ ही उन्हें कपड़े और  भोजन सामग्री भी उपलब्ध कराई।

वहीं उन्होंने  इसी तहसील के चंतोला गांव के निर्धन व विकलांग शंकर राम के परिवार को भी भोजन सामग्री, कपड़े उपलब्ध कराए। भविष्य में भी जरुरत पड़ने पर सहायता का आश्वासन दिया। उनकी इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है। ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार लंबे समय से समाज हित के काम कर रहे हैं। इससे पूर्व वह असाध्य रोगों से जूझ रहे छ: लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे चुके हैं। रेडक्रास के माध्यम से आपदा के समय कई प्रभावित परिवारों को भी उन्होंने मदद मुहैया कराई।

वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से भी मांग की गई है कि उत्तराखंड के 13 जिलों में ऐसे निर्धन परिवारों को चिन्हित कर विशेष आर्थिक सहयोग करने की आवश्कता है। उन्होंने जनपद के अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा आगे आकर निर्धन परिवारों की आपभी कुछ मदद करें।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: विज्ञान प्रदर्शनी का समापन… बच्चों ने पेश किए अपने मॉडल

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

46272

You may also like