बागेश्वर: गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप

February 24, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर जनपद के बैजनाथ वन रेंज स्थित लौबांज में गुलदार का एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृत गुलदार का शव लहूलुहान हालात में खेतो में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पर वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे।  वन कर्मियों द्वारा मृत गुलदार के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग के रेंज कर्यालय वज्यूला गरुड़ भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि गुलदार की मौत का कारण क्या है।

वहीं वन रेंजर ने बताया गया की मृत गुलदार नर है। मृत गुलदार उम्र करीब 6 साल  की बताई जा  रही है । जिसका वजन लगभग 70 किलो है।  वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि अभी गुलदार के मौत का कारण नही बताया जा सकता । पोस्टमार्टम के बाद कि कारण का पता चल पाएगा।फ़िलहाल वन  विभाग गुलदारकी  मौत के कारणों की जांच हर पहलुओं से कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: पानी को तरसा 25 बेड वाला ये अस्पताल… पढ़ें पूरी खबर

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

47125

You may also like