बागेश्वर: झांकियों के साथ उत्तरायणी मेले का आगाज

January 14, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले को लेकर नगर में चहल-पहल शुरू हो गयी, मेले के शुभारम्भ से पहले तहसील परिसर से मेला संरक्षक जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सांस्कृतिक झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, झांकी तहसील रोड होते हुए नगर क्षेत्र से नुमाइसखेत पहुंची. मेले के शुभारंभ से पहले तहसील परिसर से विभिन्न भव्य झांकियां निकाली गई.  झांकी में कुमाउँनी वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ, बीन बाजा, रणसिंह, रानीखेत से पहुंची कुमाऊं रेजिमेंट की बैंड टीम, मदकोट पिथौरागढ़ से आई विशाल नगाड़ा टीम, कुमाऊं की प्रशिद्ध झोड़ा-चाचरी. स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियां निकाली गई.

यह खबर भी पढ़ें-गुलमर्ग बॉर्डर पर लापता सैनिक राजेन्द्र सिंह के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: साध्वी पद्मावती से मिले डीएम चौधरी… अनशन त्यागने से शिवानंद का इनकार

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

45530

You may also like