हरिद्वार: मकर संक्रांति के मौके पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु

January 14, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: मकर संक्रांति के स्नान के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही, हरिद्वार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और चारों तरफ कोहरे की चादर छाई हुई है, बावजूद उसके श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, सूर्य देवता आज उत्तरायण हो जाते हैं आज से ऋतु परिवर्तन होती है.

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: झांकियों के साथ उत्तरायणी मेले का आगाज

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: साध्वी पद्मावती से मिले डीएम चौधरी… अनशन त्यागने से शिवानंद का इनकार

संवाद365/नरेश तोमर 

45535

You may also like