बागेश्वर- विश्व प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ जगदी शिला डोली यात्रा का बाबा बागनाथ मंदिर में हुआ भव्य स्वागत

May 27, 2022 | samvaad365

बागेश्वर- विश्व प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का कुमाऊँ की काशी के नाम से सुमार बाबा बागनाथ मंदिर में भव्य स्वागत हुआ 13 जिलों में 30 दिन तक चलने वाली यात्रा बागेश्वर पहुंची। यात्रा के स्वागत के लिए पहले से ही लोग बागनाथ मंदिर में एकत्र थे। ढोल दमाऊ के साथ यात्रा का स्वागत कर लोगों ने डोली की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने डोली के आगमन पर भजन-कीर्तन किया.

वहीं यात्रा के संयोजक ने जानकारी दी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला यात्रा का आयोजन पिछले 23 वर्षों से किया जा रहा है। यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि एक महीने के भ्रमण के दौरान यात्रा दस हजार पांच सौ किमी का सफर तय करेगी। 11 मई को हरिद्वार से यात्रा का शुभारंभ हुआ था और यात्रा का समापन गंगा दशहरे के दिन होगा.

न्होंने बताया यात्रा का उद्देश्य अपनी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के साथ-साथ विश्व शांति की कामना है। यात्रा के दौरान यात्री अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ लोगों को बाबा विश्वनाथ जगदीशिला के महत्व के बारे में जानकारी देते हैं। बताया कि यात्रा प्रत्येक जिले में प्रमुख मंदिरों से होकर गुजरेगी.

(संवाद 365, हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-  हलद्वानी: पार्किंग शुल्क के विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने फीता बांधकर किया प्रदर्शन

76448

You may also like