हंस फाउण्डेशन द्वारा बागेश्वर जिला में डाइलिसिस यूनिट स्थापित हुर्इ

April 10, 2022 | samvaad365

बागेश्वर जिला चिकित्सालय में हंस फाउण्डेशन के मदद से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत डाइलिसिस यूनिट स्थापित हुर्इ जिसक उत्तराखंड राज्य के समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चन्दन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया। ज़िले को स्वास्थ्य सुविधाओं में नई सौगात दी
इस अवसर पर काबिना मंत्री ने कहा कि बागेश्वर में डाइलिसिस यूनिट प्रारम्भ होने से मरीजों को सुविधा  होगी। उन्होंने कहा कि अब डाइलिसिस कराने हेतु मरीजों को हल्द्वानी व बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में शीघ्र ही सीटी स्कैन मशीन लगायी जायेगी साथ ही टेक्नीशियन भी तैनात किया जायेगा। डाइलिसिस यूनिट लगाने हेतु उन्होंने हंस फाउण्डेशन का आभार व्यक्त किया व स्वास्थ्य विभाग को बधार्इयॉ दी। डाइलिसिस यूनिट में अब तक 54 मरीजों का डाइलिसिस किया गया है। डाइलिसिस यूनिट में 03 मशीने, 03 बैड के साथ ही चिकित्सक, तकनीशियन, नर्स, वार्डबॉय 04 स्टाफ तैनात है।

संवाद 365 ,हिंमाशू गारिया

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हर्रिद्वार

74180

You may also like