बंशीधर भगत ने नाथूनगर में किया दुग्ध समिति का उद्घाटन

December 4, 2022 | samvaad365

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कोटाबाग ब्लॉक के नाथूनगर में दुग्ध समिति का उद्घाटन एवं उत्पादन प्रोत्साहन के लिए आयोजित की जाने वाली गोष्ठी का शुभारंभ किया, इस दौरान उनके साथ नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि विगत दिनों नाथूनगर के स्थानीय दुग्ध उत्पादक परिवारों ने कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से यह आग्रह किया था जिन परिवारों के पास कम दुग्ध उत्पादन होता है उनको भी कई किलोमीटर दूर की दुग्ध समितियों में जाना पड़ता है अतः ऐसे कम उत्पादन वाले उत्पादकों के लिये एक दुग्ध समिति खोली जाए। उसी क्रम में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने नाथूनगर दुग्ध समिति का उद्घाटन कर कम दुग्ध उत्पादन करने वाले लगभग 150 परिवारों को सुविधा प्रदान की है। उद्घाटन के अवसर पर प्रथम दिवस 20 उत्पादकों ने 70 लीटर दूध समिति को उपलब्ध करवाया।

दुग्ध समिति के उद्घाटन के अवसर पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए वचनबद्ध है, दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने और उत्पादकों की बेहतर आय के लिए राज्य सरकार ने पशुआहार में 50 प्रतिशत और साइलेज में 75 प्रतिशत के अनुदान की व्यवस्था की है, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री स्व.रोजगार योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के दुग्ध उत्पादक को गाय खरीदने पर 15 हज़ार और अनुसूचित वर्ग के उत्पादक को 17 हज़ार 500 रुपये का अनुदान देने का प्रावधान है।

(संवाद 365/डेस्क)

83722

You may also like