हो जाएं सतर्क, उत्तराखंड में तेजी से पैर पसार रहे हैं डेंगू के मामले, कुल मरीजों की संख्या 300 पार

October 28, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में अब तेजी से डेंगू के मामले पैर पसार रहे हैं । लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हरिद्वार-देहरादून में हर दिन डेंगू के नए केस मिल रहे हैं। हालात चिंताजनक हैं। रुड़की में गुरुवार को 12 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। इसी के साथ हरिद्वार जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 270 पहुंच गई है। गांवों में बुखार के केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। यहां बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 330 लोगों को दवाई बांटी। साथ ही धीरमजरा और सिकरोढ़ा में पहुंचकर करीब 150 लोगों के सैंपल भी लिए हैं। पूरे राज्य की बात करें तो यहां अब तक डेंगू के कुल 382 मरीज मिल चुके हैं। एक मरीज की मौत भी हुई है। ये मरीज हरिद्वार का रहने वाला था। देहरादून  में  6 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई औरअब तक कुल 101 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।  डेंगू से बचाव के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जा रही है। ऐसे में आप सभी लोग अपना ख्याल रखें और डेंगू की बीमारी से सुरक्षित रहें ।

संवाद365,डेस्क

 

 

 

68433

You may also like