17 जुलाई और 18 जुलाई को रहें सावधान,भारी बारिश और गर्जना के साथ बौछार की संभावना

July 17, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में रहने वाले लोग 17 जुलाई और 18 जुलाई को सावधान रहें। दरअसल मौसम विभाग ने 17 जुलाई और 18 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश और गर्जना के साथ बौछार की संभावना जताई है। 17 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 18 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी खबरें सामने आ सकती हैं। चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं नदियों का अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है और इससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि नदी और नालों के समीप रहने वाले लोग सावधान रहें।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंउत्तराखंड : शुक्रवार को 39 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले,1 मरीज की मौत, 32 लोग हुए स्वस्थ

63843

You may also like