उत्तराखंड में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की होगी शुरूआत,मां और कन्या शिशु की देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए योजना लाभकारी

July 17, 2021 | samvaad365

आज से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना शुरू होने जा रही है । सीएम पुष्कर धामी इस योजना की शुरूआत करेंगे।महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रसव के बाद मां और कन्या शिशु की देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है।योजना के तहत प्रसव के बाद महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर एक-एक मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट एवं जुड़वा बच्चियों के जन्म पर महिला एवं बच्चों को अलग-अलग किट दिए जाएंगे। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकरण जरूरी होगा।यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकरण, माता-शिशु रखा कार्ड की प्रति, संस्थागत प्रसव प्रमाण पत्र, यदि घर पर प्रसव हुआ है तो आंगनबाड़ी या आशा वर्कर द्वारा जारी प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की प्रति, पहली, दूसरी या जुड़वा कन्या के जन्म की स्वप्रमाणित घोषणा, नियमित सरकारी, अर्द्धसरकारी सेवक एवं आयकरदाता न होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-17 जुलाई और 18 जुलाई को रहें सावधान,भारी बारिश और गर्जना के साथ बौछार की संभावना

 

63846

You may also like