थराली सहित देवाल के पर्यटन स्थलों में शुमार रूपकुंड, ग्वालदम, सहित तमाम स्थलों में बर्फबारी से नजारा हुआ खूबसूरत

February 4, 2022 | samvaad365

थराली सहित आसपास के इलाकों में लगातार दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी होने से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं निचले इलाकों में शीतलहर बढ़ने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है थराली सहित देवाल के पर्यटन स्थलों में शुमार ब्रह्मपाल भेकलताल , रूपकुंड , आइजनटोप , ग्वालदम , पार्था सहित तमाम क्षेत्रों में बर्फबारी होने से यहां का नजारा ही बदल गया बर्फ़बारी भारी होने से जहां फसलों को इसका फायदा मिलेगा वहीं स्थानीय लोगों को आवाजाही एवं किसानों को अपने मवेशियों को चारा पत्ती लाने के लिए दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

थराली ,देवाल ,नारायणबगड़ क्षेत्रों में 2 दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी यहां बर्फ के आगोश में गांव के गांव ढंक गए हैं । वही शीत लहर से क्षेत्र में लगातार ठंड बढ़ने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन प्रकृति ने धरा को सजाने और संवारने में कोई कमी नहीं की ,भले ही सरकारों ने थराली सहित देवाल के तमाम पर्यटन स्थलों की उपेक्षा की हो लेकिन बर्फबारी से यहां का नजारा मन मुग्ध कर देने वाला है. हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर बर्फ का आनंद उठा रहे हैं।

संवाद365,गिरिश चंदोला 

72125

You may also like