घनसाली के सीमांत क्षेत्र बूढ़ा केदार में ग्रामीणों ने कहा नहीं हुआ कोई विकास, नेता ने केवल ठगा

February 4, 2022 | samvaad365

घनसाली विधानसभा का सीमांत क्षेत्र है बूढ़ा केदार क्षेत्र। यहाँ के सीमान्त गॉंवों खासकर मेड ,मारवाड़ी तथा निवालगांव में संवाद365 ने यहाँ के स्थानीय लोगों से बात की। हमने स्थानीय लोगों से उनके 5 साल के विकास के बारे में बात की साथ ही साथ यहां के वर्तमान विधायक शक्तिलाल शाह का रिपोर्ट कार्ड भी जानना चाहा। इसके अलावा लोगो ने पूर्व विद्यायक भीम लाल आर्य के कार्यो पर भी अपनी बेबाक राय रखी। स्थानीय लोगों ने साफ शब्दों में कह दिया कि जो सीमांत क्षेत्र बूढ़ा केदार है उसकी बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है चाहे वह सड़क का मामला हो चाहे वह शिक्षा का मामला हो चाहे वह स्वास्थ्य का मामला हो सबकी स्थिति बदहाल है।

सबसे ज्वलंत जो मामला है आजका है वह है शिक्षा का और वह इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है क्योंकि पिछले 2 सालों से कोरोना काल के चलते शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप्पा पड़ा है। अगर कही कोई उम्मीद बचती है तो वह है ऑनलाइन शिक्षण । लेकिन इस सीमान्त क्षेत्र की बदहाली देखो की यहाँ नेटवर्क की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है और ऐसे में कक्षाएं जो ऑनलाइन तरीके से संचालित होने चाहिए थी वह बदहाली के आंसू बहा रही है क्योंकि इन सभी क्षेत्रों में नेटवर्क की स्थिति ना के बराबर है।

ऐसे में जब हमने वहां के लोगों से नौनिहालों के शिक्षण कार्यों के लिए कर जानकारी जाननी चाही तो उनका साफ कहना था कि जब वहां पर नेटवर्क ही नहीं है तो ऐसे में आखिर कैसे नौनिहालों की शिक्षा कैसे आगे बढ़ पाएगी लोगों ने साफ साफ शब्दों में एक बात अपने कही की उनकी कोई सुध लेने वाला नही है। उन्होंने विकास के सभी दावों को नकार दिया उनका कहना था कि सीमांत चित्र बूढ़ाकेदार में किसी तरह का विकास नहीं हुआ है जो भी दावे किए जा रहे हैं वह सब झूठे हैं केवल दिखावे के हैं उनका साफ साफ कहना था कि जो वर्तमान विधायक यहां पर हैं वह अपने कार्यकाल में यहां पर लोगों की सुध लेने तक नहीं आए । उनके द्वारा किये गए वादे भी झूठे साबित हुए। स्थानीय लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने भी उनकी सुध नही ली है। ऐसे में वह लोग उनसे नाराज दिखाई दिए और उन्होंने साफ कहा कि वह अब की बार बदलाव की रणनीति अपना चुके हैं बदलाव करेंगे। हालांकि मत उनका अपना विशेष अधिकार है किसको देंगे और कब कैसे देंगे यह उनका अधिकार है ।कुल मिलाकर इस क्षेत्र की स्थिति बदहाल है।

कुल मिलाकर जिस तरह से विकास के दावों की बात करें जिस तरह से सीमंत क्षेत्रों के विकास की बात करें जिस तरह से अंतिम छोर के विकास की बात करें तो वह साफ-साफ इन लोगों ने अपने बयानों से दर्शा दिया दिखा दिया कि वाकई अगर विकास हुआ है तो सिर्फ घोषणाओ में हुआ है और आपको बताते चलें कि विकास के दावों को उन्होंने साफ- साफ शब्दों में नकार दिया है । आपको बता दें कि मेड- मारवाड़ी सीमांत क्षेत्रबूढ़ा केदार के अंतिम पड़ाव के गांव है घनसाली विधानसभा के यह सीमांत गांव हैं और ऐसे में यहां की इस बदहाली किसी से छुपी नहीं है अगर किसी भी मामले की बात करें तो यहां केवल दुश्वारियां हैं लोग आज भी विकास का इंतजार कर रहे हैं हम भी विकास ढूंढने गए थे लेकिन हमें भी कहीं दिखा नहीं । लोगो द्वारा इस चुनाव में बदलाव की पुरजोर बात कही जा रही है।

संवाद365, हर्षमणि उनियाल

72122

You may also like