बेरीनाग: पिथौरागढ़ में फिट इंडिया अभियान का समापन, नेहरू युवा केंद्र ने चलाया अभियान

October 3, 2020 | samvaad365

बेरीनाग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त से पूरे देश में फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की थी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र ने पूरे देश में फिट इंडिया के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने के इस कार्यक्रम को चलाया। नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ ने जिले के सभी विकासखंडो में डेढ़ माह तक अभियान चलाने के बाद चीन सीमा से लगे मुनस्यारी में इसका समापन किया.

नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ ने फिट इंडिया कार्यक्रम को जिले के आठों विकासखंड के सभी गांवों में चलाया जिसमें सैकडों युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में युवाओं को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने के लिए दौड़, खेलकूद, व्यायाम, योगभ्यास, ट्रैकिंग के साथ सफाई अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

फिट इंडिया के तहत दो दर्जन युवाओं ने समुद्र तल से तीन हजार सात सौ पचास मीटर की ऊंचाई पर स्थित खलिया टाॅप में पहुंचकर स्वस्थ्य होने का संदेश देने के साथ ही वहां पर सफाई और विभिन्न साहसिक कार्यक्रम किये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस उद्देश्य के साथ फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की थी। उसे नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ के युवाओं ने कर दिखाया। इस कार्यक्रम से जुडे युवाओं में उत्साह लगातार बना रहा।

यह खबर भी पढ़ें-कोविड-19 पर सीएम रावत ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

संवाद365/प्रदीप महरा

54954

You may also like