www.bbtworld.com ऐप से रहे सावधान, शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी

February 20, 2022 | samvaad365

रामनगर के कुछ लोगों को एक एप (www.bbtworld.com) पर पैसा इन्वेस्ट करना भारी पड़ा है । युवाओं के साथ 17 लाख की ठगी हुई है ।  जानकारी देते हुए पीड़ित सैयद रियाज अहमद ने बताया कि एक ऐप(www.bbtworld.com) जो उन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर फ्लैश होते हुए दिखाई दिया, जिसमें पैसे शेयर मार्केट में लगाकर पैसे दुगने करने की बात कही जा रही थी। वही रियाज़ ने बताया कि शेयर मार्केट से पैसा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने हम आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से 17 लाख रुपए की ठगी कर ली।

उन्होंने बताया कि ठगी का अहसास होने के बाद हमने रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया साथ ही पुलिस से रकम को वापस दिलाने की मांग की है। सैयद रियाज अहमद ने कहा कि पैसे दुगने के लालच में हम आधा दर्जन दोस्तों ने इस ऐप के जरिये हमसे जिसने संपर्क किया जिसका नाम मोहम्मद साहिल, मोहम्मद जीशान, सुरेश अग्रवाल उर्फ अजय उनके द्वारा अकाउंट नंबर मांगा गया और हमारे द्वारा पैसे दुगना करने के चक्कर में पैसे डाल दिए गए। वहीं अब ना वह ऐप चल रहा है और ना ही यह लोगों के फोन मिल रहे हैं। उन्होंने पुलिस से उनकी रकम वापस दिलाने की मांग की है।

बता दें कि जिन व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हुई है वह सैयद रियाज हुसैन, अंजुम इमरान, शमीम अहमद, मोहम्मद आकिब, मेराबुल हुसैन, दानिश सैफी आदि शामिल है। वही मामले में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि एक ऐप के जरिए इन लोगों ने ऐप में पैसा लगाया जिसमें कुछ लोगों को कुछ रकम बढ़ाकर पैसा भी वापस किया गया,अधिक लालच के चक्कर में जब ज्यादा लोग इस ऐप में जुड़ गए और एक बहुत बड़ी रकम इनके द्वारा जमा की गई तो ठगों ने app बंद कर दिया। और जो संपर्क नंबर थे उनको भी बंद कर दिया गया है, जिसके बाद इन लोगों के द्वारा साइबर ठगों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन ना ही उनसे संपर्क हो पाया और ना ही इनकी रकम वापस आई। जिसके बाद इन लोगों के द्वारा तहरीर दी गई है जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

संवाद365,डेस्क

 

 

72575

You may also like