अल्मोड़ा के पनुवानौला स्थित नौला गांव की मंजू पांडे को बधाई ,पहले ही प्रयास में पास की नेट- जेआरएफ की परीक्षा

February 20, 2022 | samvaad365

कहते है पहाड़ का जीवन थोड़ा कठिन होता है लेकिन अगर मेहनत और लग्न सच्ची हो तो हर पहाड़ जैसी मुश्किल को भी पार किया जा सकता है । ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अल्मोड़ा जिले के पनुवानौला की रहने वाली मंजू पांडे ने। मंजू ने NET with JRF परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव सहित पूरे उत्तराखंड का नाम रौशन किया है । संवाद365 के साथ बातचीत में मंजू पांडे ने बताया कि बचपन से ही मेरी रुचि अध्ययन तथा अध्यापन की तरफ थी , परंतु घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इंटरमीडिएट के बाद मेरी पढ़ाई रेगुलर मोड से नहीं हो पाई, इसलिए मैंने पोस्ट ऑफिस की जॉब ज्वाइन कर ली तथा अपनी पढ़ाई को व्यक्तिगत माध्यम से जारी रखा, वर्ष 2019 में मुझे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली नेट जेआरएफ परीक्षा के बारे में पता लगा तथा मैंने इसके लिए स्वाध्याय करना शुरू कर दिया वर्ष 2020 में पहले प्रयास के दौरान मेरी 66.66% अंकों के साथ NET परीक्षा उत्तीर्ण हुई तथा मैंने पुन: जेआरएफ के लिए प्रयास किया और इस वर्ष 70.66 % अंकों के साथ मैं पास हुई हूं । आगे पढ़ें….

 

मंजू वर्तमान में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कार्यरत हैं । उन्होनें बताया कि मैंने इस परीक्षा की तैयारी हेतु सैलेबस को ध्यान में रखते हुए स्वाध्याय किया तथा प्रयागराज में स्थित ” संस्कृत गंगा ” के यूट्यूब चैनल की मदद ली व उत्तर प्रदेश “अयोध्या” निवासी आचार्य अरुण पांण्डे जी ने आनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुझे दिशा निर्देशित किया । उन्होनें कहा कि मैं भविष्य में संस्कृत विषय से पी एच डी करना चाहती हूं तथा एक कुशल अध्यापक के रूप में कार्य करना चाहती हूं । संवाद365 मंजू पांडे के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं ।

संवाद365, रेनू उप्रेती

 

72578

You may also like