थराली नगर प्रशासन की बड़ी लापरवाही, राहगीरों और ग्रामीणों का सड़क पर चलना दूभर

July 5, 2021 | samvaad365

थराली नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले लंबे समय से ग्वालदम थराली कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुले में सड़क किनारे कूड़ा डाला जा रहा है, जिससे सड़क किनारे कूड़े का पहाड़ बन गया है ,खुले में कूड़ा डालने के चलते यहां से गुजरने वाले  हो गया है । पिछले लंबे समय से नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भी थराली में कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने को लेकर शासन में फ़ाइल भेजी गई लेकिन अब तक भी स्वीकृति न मिलने के चलते नगर प्रशासन द्वारा ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन पंचायत क्षेत्र देवराड़ा में सड़क किनारे खुले में कूड़ा डाला जा रहा है। सड़क किनारे कूड़ा इस कदर बिखरा हुआ है कि यहां से आवजाही करने वाले राहगीरों को कूड़े से उठने वाली बदबू के चलते नाक बन्द कर गुजरना होता है। आये दिन स्कूली बच्चो को बंदरो के हमले का खतरा बना हुआ है बावजूद इसके न तो नगर प्रशासन द्वारा कूड़ा स्थल पर कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था की गई है और न ही अब तक ट्रंचिंग ग्राउंड ही बन सका है।

संवाद365,गिरिश चंदोला 

यह भी पढे़ंबाजपुर: केलाखेड़ा के गांव मड़ैया हट्टू में झोपड़ी में अचानक हुआ धमाका, मौके से केमिकल युक्त रंग और धागे बरामद

 

 

63425

You may also like