कोरोना के बीच बर्ड फ्लू का खतरा, अलग-अलग राज्यों में हो रही पक्षियों की मौतें, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी

January 5, 2021 | samvaad365

कोरोना के बीच बर्ड फ्लू का खतरा

सरकार ने जारी किया अलर्ट

कई राज्यों में हो रही है पक्षियों की मौत

एक तरफ देश और दुनिया में कोरोना का कहर है तो वहीं अब दूसरी तरफ भारत के कुछ राज्य बर्ड फ्लू की चपेट में भी आ गए हैं.

कोरोना के बीच मध्य प्रदेशराजस्थानपंजाब और हिमाचल प्रदेश के साथ ही केरल भी बर्ड फ्लू की चपेट में आ गया है। इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गई है। इन राज्यों की सरकारों ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही स्थित को काबू में करने की कवायद भी तेज कर दी है.

खबरों के मुताबिक बिहारझारखंड और उत्तराखंड में राज्य सरकारों ने सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया है.

बताया जाता है कि एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से होने वाली इस बीमारी से पक्षी ही नहींमनुष्य भी प्रभावित हो सकते हैं। इसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश में मछलीमुर्गे और अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में अंतरराष्ट्रीय रामसर वेटलैंड पौंग बांध में विदेशी परिंदों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है.

राजस्थान में बर्ड फ्लू के चलते कौओं की मौत का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी प्रदेश में 110 पक्षियों की मौत हुई है.

क्या हैं लक्षण

बर्ड फ्लू के लक्षण आमतौर पर सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं.

एच5एन1 ऐसा फ्लू हैजो पक्षी के फेफड़ों पर हमला करता है. इससे न्यूमोनिया का खतरा बढ़ जाता है। सांस का उखड़नागले में खराशतेज बुखारमांसपेशियों और पेट दर्द आदि इसके लक्षण हैं.

क्या करें

मास्क लगाकर ही जाएं, नॉनवेज खरीदते समय साफ.सफाई का ख्याल रखें.

पक्षियों से दूर रहना चाहिए.

(संवाद365/दिग्विजय सिंह चौहान)

यह भी पढ़ें-जिस शिक्षक के स्कूल छोड़ने पर छात्र रोए थे, उन आशीष डंगवाल के प्रोजेक्ट स्माइलिंग स्कूल के बारे में जानें जिसने टिहरी के स्कूल की तस्वीर बदल ली है

57261

You may also like