रानीखेत विधानसभा से जीते बीजेपी विधायक ने कहा मुझे सौभाग्य मिला रानीखेत सीट का मिथक तोड़ने का

March 12, 2022 | samvaad365

पिछले 15 सालों से टिकट के लिए संघर्ष कर रहे डॉ प्रमोद नैनवाल का रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । वहीं डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि जिस प्रकार रानीखेत की जनता ने मेरे पर भरोसा करके जिस प्रेम से मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, उन्होंने कहा कि मैं अपनी विधानसभा के लिए पूरी ताकत के साथ तन मन धन के साथ अपने समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दूंगा। हमारे द्वारा पूछे जाने पर कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद रानीखेत विधानसभा के साथ यह मिथक जुड़ा है रहा कि इस सीट से चुने जाने वाले विधायक की पार्टी की राज्य में सरकार नहीं बनती, लेकिन इस विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित चुनाव नतीजों ने जहां भाजपा को प्रदेश में सत्ता में एक बार फिर भारी बहुमत से काबिज किया है । वहीं हॉट सीट में शुमार रानीखेत विधानसभा का मिथक भी राज्य निर्माण के बाद पहली बार टूटा है इस सीट में भाजपा के तौर पर आप ने करीब 2484 मतों से जीत दर्ज की, भाजपा प्रत्याशी की जीत और प्रदेश में भाजपा के सत्ता आने के साथ रानीखेत से जुड़ा मिथक पहली बार टूट गया।

इस पर डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि मिथ का अर्थ तो मिथ्या होता है, और मिथ्या टूटने के लिए होता है, उन्होंने कहाँ कि मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि मिथक को तोड़ना मेरे भाग्य में था, और मेरे द्वारा इस मिथक को तोड़ दिया गया, जिसके साथ ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और रानीखेत की जनता को उनका विधायक मिला, जिसका फायदा आने वाले समय में रानीखेत विधानसभा की जनता को जरूर मिलेगा। इस दौरान रामनगर पहुंचने पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश चंद्र सती, भाजपा नेता सुरेश घुग्तियाल, मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा, सुबोध चमोली,ममता गोस्वामी, माया रावत, पुरन नैनवाल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

संवाद365,डेस्क

73213

You may also like