ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने हरी झण्डी दिखाकर थत्युड पुल में वाहनों की आवाजाही की शुरू

February 2, 2021 | samvaad365

विगत तीन माह से थत्युड बाजार में मोटर पुल जो काफी चर्चाओं में भी रहा इस पूल पर मरम्मत कार्य के चलते वाहनों और पैदल चलने के लिए लोगों को अन्यत्र होकर जाना पड रहा था. वहीं मंगलवार को पुल पर मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद लगभग तीन माह बाद पूल पर मोटर वाहनो की आवाजाही शुरू कर दी गई है.

जौनपुर विकास खण्ड की ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने हरी झण्डी दिखाकर व आचार्य देवेन्द्र प्रसाद चमोली के मंगला चरण के साथ वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है जिससे क्षेत्रीय जनता के साथ साथ बाहर से आने वाले लोग कर्मचारी अधिकारीयों को अब आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा.

फिलहाल यह पुल छोटे वाहनों के लिए खोला गया है भारी वाहन इस पुल से नहीं जांएगें. इस अवसर पर पुल की मरम्मत के ठेकेदार सुनिल भट्ट, विजय थपलियाल, सुनील चमोली के साथ व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपक सजवाण पूर्व जेष्ठ प्रमुख महिपाल सिहं रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबत सिंह रावत, गुरुदयाल सिंह रांगड, सुनील रावत, शैलेन्द्र नौटियाल, सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमन भारती, लोक निर्माण विभाग थत्युड के अधिकारी कर्मचारी व थत्युड पुलिस मौके पर मौजुद रही.

(संवाद 365/सुनील सजवाण)

यह भी पढ़ें-भालू ने महिला का चेहरा बुरी तरह नोचा, दिल दहला देंगी तस्वीरें

58153

You may also like