ऋषिकुल विद्या पीठ में लगा रक्तदान शिविर, 100 से ज्यादा युवाओं ने किया रक्तदान

June 13, 2021 | samvaad365

हरिद्वार के युवाओ ने ऋषिकुल विद्या पीठ  में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 100 से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया। इसके साथ ही आयोजक विशाल राणा का कहना है रक्तदान महादान होता है हमने भी हरिद्वार के युवाओ से आवाहन किया और शिविर में सुबह से ही रक्तदान करने के लिए युवा पहुंचने लगे थे। सभी युवाओं ने डबल पैक डोनेट किया जिसके अंतर्गत रक्त व प्लाज्मा दोनों को संग्रहीत किया गया। बता दें कि कोरोना के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन कम होने से हरिद्वार के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी। करीब एक पखवाड़े पहले हरिद्वार के  ब्लड बैंक में में काफी कम  रक्त ही शेष रह गया था।अगर हमारे ब्लड डोनेट करने से किसी का जीवन बच सकता है तो इससे अच्छी कोई बात नहीं हैं। इसके अलावा शहर के लोगों को इस काम के लिए आगे आना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक मरीजों का जीवन बचा सकते हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-सीएम रावत ने दिए निर्देश,टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर और इंफोर्समेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए

62550

You may also like