देवप्रयाग: कीर्तिनगर विकास खण्ड के अलकनंदा ठेकेदार एसोसिएशन ने आज कीर्तिनगर ने किया प्रदर्शन

June 12, 2021 | samvaad365

टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग के कीर्तिनगर विकासखण्ड के अलकनंदा ठेकेदार एसोसिएशन ने कीर्तिनगर उप-जिलाधिकारी कार्यालय सहित पीडब्ल्यूडी के कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि सरकार उनसे उनका रोजगार छीन कर बड़ी कंपनियों को ठेके दे रही है इसके चलते उनके सामने परिवार पालने का संकट खड़ा होने लगा है.

एसडीएम कीर्ति नगर अजयवीर सिंह को ठेकेदार संघ ने मुख्यमंत्री व सचिव के लिए ज्ञापन दिया ज्ञापन में ठेकेदार संघ की मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा गया और साथ ही कहा कि यदि इन मांगों पर सरकार द्वारा विचार नहीं किया जाएगा तो इस विधानसभा चुनाव में ठेकेदार संघ उनका बहिष्कार करेगी

संघ के अध्यक्ष विजयंत निजवाला ने बताया कि पिछले चार सालों से लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर में 60 प्रतिशत सड़कें पीएमजीएसवाई में चली गयी हैं, जिसमें बड़े ठेकेदार कार्य करते हैं. बचे हुए 40 प्रतिशत मोटर मार्ग में भी बड़े ठेकेदार ही निविदाएं डाल रहे हैं. इसके कारण पूरे ब्लॉक के डी क्लास ठेकेदारों को सड़कों के निर्माण के ठेके नहीं मिल रहे हैं।

पूर्व प्रमुख निजवाला जी संरक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, संरक्षक चिरंजी पुंडीर, अध्यक्ष  राजेंद्र सिंह चंद्, संगठन मंत्री केशवा नंद डंगवाल,सुरेंद्र सिंह कंडारी, संरक्षक नरेंद्र रतूड़ी, वीरेंद्र जोशी, कुंदन सिंह बिष्ट, बाल गोविंद, बलवीर मेवाड़, सुरेंद्र बर्दवान, रणवीर सिंह बिष्ट.

(संवाद365,भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें–  देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने ली उत्तराखण्ड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर हाई पावर कमिटी की बैठक

62545

You may also like