सुंदरढूंगा ग्लेशियर में लापता 5 पर्यटकों के मिले शव, एक की तलाश अभी भी जारी

October 26, 2021 | samvaad365

बागेश्वर जिले के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से एसडीआरएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों के शवों को रेस्क्यू कर लिया है। लेकिन स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ट्रैकरों के शव लेने उनके तीन परिजन भी बागेश्वर पहुंच गए हैं। बता दे की बंगाल के पांच पर्यटकों के साथ एक स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह और चार पोर्टर खाती से सुंदरढूंगा ग्लेशियर ग्लेशियर के लिए 16 अक्टूबर को ट्रैकिंग पर निकले थे। लेकिन 17 अक्टूबर की शाम से अचानक मौसम खराब हो गया और सभी दस लोग बर्फीले तूफान में फंस गए थे। इस दौरान चार पोर्टर दूसरे दिन घायलावस्था में अपनी जान बचाते हुए जातोली गांव पहुंचे और उन्होंने उनके साथ हुए हादसे के बारे में जानकारी दी। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू अभियान पर भेजा गया लेकिन लगातार मौसम खराब रहने से एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, आज एसडीआरएफ की टीम ने सुंदरढूंगा घाटी में भनार के पास से पांच शवों को रेस्क्यू कर लिया है। हालांकि, अभी भी स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है। रेस्क्यू किए गए पर्यटक चन्द्रशेखर दास, सरित शेखर दास, सागर डे, प्रितम रॉय तथा सधन बसक, पश्चिम बंगाल के हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें- सीएम धामी से की उत्तराखंड कलाकारों के दल ने भेंट, लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर हुई बातचीत

 

68346

You may also like