सीएम धामी से की उत्तराखंड कलाकारों के दल ने भेंट, लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर हुई बातचीत

October 26, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के कलाकारों के दल ने भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड में लोक कला एवं लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा की लोक परम्परा को आगे बढ़ाने  में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी क्षेत्र की पहचान में वहां की लोक संस्कृति, बोली एवं लोक परम्परा का अहम योगदान होता है। जन चेतना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता में हमारे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड के कलाकारों के दल में कमल भंडारी, जितेंद्र पंवार, पदम गुसाईं, रवि गुसाईं एवं अन्य कलाकार मौजूद थे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों की दीपावली मनेगी शानदार, परिवहन निगम ने लांच की दीपावली प्रोत्साहन राशि

68340

You may also like