मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 33 अधिकरियों को हुआ कोरोना

November 21, 2020 | samvaad365

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 33 लोगों को कोरोना होने के बाद संस्थान को 2 दिनों के लिए सीज कर लिया गया है.

संस्थान के हॉस्टल, मेस, लाइब्रेरी सहित दफ्तरों को सेनिटाइज किया जा रहा है. जो 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वो सभी ट्रेनी अधिकारी हैं. संस्थान के डायरेक्टर संजीव चोपड़ा ने बताया की सभी कोविड पॉजिटिव ट्रेनियों को संस्थान के परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनहोंने बकया की कोविड केयर सेंटरों में सभी तरह की जरूरी सुविधा उपलब्ध हैं. साथ ही उनहोंने बाकी ट्रेनी अधिकारियों के भी कोविड टेस्ट कराने की बात कही. अब सभी क्लासेस 30 नवंबर तक ऑनलाइन ही चलेंगी

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के अधिकारियों ने बताया की सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरना टेस्ट भी किया जा रहा है. आपको बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के तहत चयनित सिविल सेवा अधिकारियों की ट्रेनिंग संस्थान में दी जाती है.

संस्थान में अभी 15 हफ्तों के फाउंडेशन कोर्स में 428 अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा है. इन अधिकारियों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFS) के लोग शामिल हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: लापरवाही बरतने पर CMO ने नारायण अस्पताल किया सीज

56076

You may also like