व्यापार मण्डल थत्यूड़ ने मनाया 15 वां विशाल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

August 25, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: व्यापार मण्डल थत्यूड़ जौनपुर के द्वारा पूजा अर्चना व विभिन्न विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व श्रीकृष्ण झांकियो के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मुख्य बाजार थत्यूड़ में मनाया गया।  इस अवसर पर विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे देवेन्द्र प्रसाद चमोली ने थत्यूड़ व्यापार मण्डल के कार्यालय की घोषणा भी की।

इस कार्यक्रम में उतराखण्ड सरकार में राज्यमन्त्री डा० धन सिंह रावत, गढवाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर रांगड, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सुभाष रमोला, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कुंवर सिहं पंवार, पूर्व प्रमुख व निदेशक सहकारी श्रीमती गीता रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र राणा, निवर्तमान जेष्ठ उप प्रमुख भोला सिंह परमार ने भी पहुंचना था किन्तु पूर्व वित्त मन्त्री अरूण जेटली के निधन पर भाजपा संगठन के निर्देश के चलते कुछ लोग कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए। वहीं सरस्वती शिशु मन्दिर, सरस्वती विद्या मन्दिर, एलिट स्कोलर होम स्कूल, किरन ज्योती शिक्षा सदन, गुरु राम राय स्कूल की सांस्कृतिक प्रस्तुती ने सबका मन मोह लिया। वहीं व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपक सजवाण ने कहा की इस कार्यक्रम को सफल आयोजित करवाने में समस्त व्यापारियों के साथ साथ क्षेत्रीय जनता का भी अपार सहयोग है।

इस अवसर पर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री अब्दुल अतिक, वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष कर्म सिंह तोपवाल, जिला उपाध्यक्ष महाबीर सजवाण, जिला कोषाध्यक्ष दीपक राणा, तहसील संयोजक विजेन्द्र पुण्डीर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक सजवाण, महामन्त्री सुनील भट्ट, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश भट्ट, सचिव नन्दकिशोर नौटियाल, उपाध्यक्ष जय प्रकाश नौटियाल, उपाध्यक्ष राकेश सजवाण, मिडिया प्रभारी दिनेश रावत , रमेश रावत, बलवीर परमार सुभाष पंवार, लोक गायक अर्जुन सेमल्याट, हीरामणी गौड, पृथ्वी रावत, सोबत सिहं रावत, मदन नौटियाल, जयपाल सजवाण, गोविन्द असवाल, शान्ती प्रसाद चमोली, सन्दीप राणा, गोविन्द चमोली, विपुल रांगड, घनश्याम लेखवार, रविन्द्र रावत, रघुवीर सजवाण, संजय सेमवाल, हरिश नौटियाल, मेहरबान विष्ट, सुरज विष्ट आदि लोग उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-प्यार में डूबे जीजा साली ने खाया जहर, हालत गंभीर

यह खबर भी पढ़ें-सीएम भी हुए ‘वायरल टीचर’ आशीष के मुरीद… सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

संवाद365/सुनील सजवाण 

40686

You may also like