निजी लैब से कोरोना टेस्ट के फर्जीवाड़े का मामला आया सामने,स्वास्थ्य महकमा सचेत

June 3, 2021 | samvaad365

कोरोना की जाँच करने वाली निजी लैबों पर अब स्वास्थ्य विभाग की चौकस नजर रहने वाली हैं। किच्छा में एक निजी लैब द्वारा कोरोना टेस्ट के फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा सचेत हो गया हैं। मामले में स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखण्ड ने कहा हैं कि कम्पनी पर क़ानूनी कार्यवाही की जा रही हैं कम्पनी को ब्लैक लिस्टेट किया जा रहा हैं कम्पनी को विभाग कोई काम नहीं देगा। आपको बता दे कि उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में किच्छा में यूपी और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बिना कोरोना जांच किये ही निगेटिव बताकर प्रदेश में प्रवेश देने का खुलासा हुआ है। बॉर्डर पर जांच करने वाली निजी लैबकर्मी यात्रियों के सैंपल लेने के बाद स्वैब स्टिक डस्टबिन में फेंक रहे थे, जबकि रजिस्टर में नेगेटिव रिपोर्ट दर्ज की जा रही थी।  कंपनी जिले के अन्य बॉर्डरों पर भी जांच कर रही है। ऐसे में आशंका है कि इसी तरह जिलेभर से हजारों लोगों को कुमाऊं में बिना जांच प्रवेश दिया जा रहा है। मामले में पुलिस ने जांच टीम के आठ सदस्यों को हिरासत में लिया है।  

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेविश्व साइकिल दिवस : साइकिल चलाने के हैं कई फायदे ,हर साल 3 जून को मनाया जाता है साइकिल दिवस,जानें क्या है साइकिल दिवस का महत्तव

 

62173

You may also like