चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ने से फसें मवेशी, SDRF ने सुरक्षित निकाला, लोगों के मकान भी कराये खाली

August 7, 2022 | samvaad365

विवार सुबह चंद्रभागा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। चंद्रभागा के उफान पर आने से 14 बीघा क्षेत्र में कई मवेशी टापू पर फंस गए। स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को इसकी सूचना दी. सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।टापू के दोनों तरफ पानी बहुत तेज बह रहा था, टीम रोप के सहारे टापू तक पहुंची और सभी मवेशियों को एक-एक करके सुरक्षित तरीके से टापू से बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की सक्रियता और सूझबूझ से मवेशियों को सुरक्षित निकाला जा सका। हरिद्वार में रोशनाबाद क्षेत्र के इलाके में बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया। भूमि का कटाव से खतरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने नदी के पास के मकानों को खाली कराना शुरू कर दिया है। टिहरी विस्थापित कॉलोनी के नवोदय नगर के करीब एक दर्जन घरों को बरसाती नदी से खतरा खड़ा हो गया है। जिससे घरों को छोड़कर लोग सामान के साथ सड़कों पर आ गए हैं।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन और मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित, लोगों से की गई ये अपील

79709

You may also like