सावधान : अगर आपका देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में रेजिस्ट्रेशन नही हुआ तो न आये कोर्बेट पार्क व नैनीताल की सैर पर

July 10, 2021 | samvaad365

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों के साथ ही कॉर्बेट पार्क रामनगर से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों हो जायें सावधान अगर निकले है सैर पर और आपका देहरादून सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नही तो आपको होना पड़ेगा वापस। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कोविड गाइडलाइन में दी गयी ढील के बाद पर्यटकों का तेजी से कोर्बेट के रामनगर शहर में आना शुरू हो गया है, कॉर्बेट पार्क में रोजाना सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं नई गाइडलाइन जारी होने के बाद और जिलाधिकारी धीराज सिंह के निर्देश के बाद अब कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों की बोर्डरों पर ही प्रवेश से पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की जा रही है। वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि वीकेंड होने की वजह से भारी तादात में सैकड़ों पर्यटक कॉर्बेट पार्क और नैनीताल की तरफ आ रहे हैं। उन्होंने कहाँ जो भी पर्यटक कोर्बेट पार्क और नैनीताल की तरफ आ रहे है। उनका आरटीपीसीआर टेस्ट रैपिड टेस्ट और देहरादून सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। उन्होंने कहाँ जिनको भी देहरादून सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं है तो उन प्रयटकों को हम वापस भेज रहे हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास rt-pcr रिपोर्ट नहीं है तो उनकी टेस्टिंग की सुविधा भी हमने यहां पर की हुई है। उन्होंने कहा कि यहां पर पर्यटक अपनी rt-pcr जांच करवा कर आगे घूमने के लिए जा सकते हैं।

संवाद365,अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,कई विषयों पर की चर्चा

 

63623

You may also like