चमोली: बेनोलो के गांव के पास जंगल में लगी आग, आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक

June 12, 2022 | samvaad365

चमोली जनपद के थराली विकासखंड के मध्य पिंजर रेंज थराली बेनोलो गांव के समीप जंगल में आग लगने से पूरा क्षेत्र धुंध मय हो गया वही जंगल मैं लगी आग से वन विभाग अभी तक बेखबर है. एक और जहां भीषण गर्मी से लगातार आम जनमानस परेशान है. वही जंगल में आग लगने से पूरा क्षेत्र तापमान में और वृद्धि हो चुकी है।

ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग बेनोली गांव के समीप आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक हो गई लेकिन वन विभाग के आला अधिकारी अभी तक आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंचे हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि लाखों रुपयों की वन संपदा जलकर खाक हो गई लेकिन वन विभाग कुंभकर्ण की नींद से जागा नहीं है

संवाद 365, गिरीश चन्दोल

यह भी पढ़ें-  श्रीनगर: पाबौ से देहरादून जा रही एक बोलेरो बुवाखाल मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में 7 लोग घायल, किसी की मौत नहीं

77087

You may also like