चमोली- भारी बारिश से पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव को जोडने वाला हेलंग उर्गम मोटर मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

June 18, 2021 | samvaad365

चमोली- भारी बारिश और लघु जल विद्युत निगम उर्गम की लापरवाही के कारण पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव को जोडने वाला हेलंग उर्गम मोटर मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसका जिम्मेदार पूर्ण रूप से लघु जल विद्युत परियोजना की नहर है.

कल्पगंगा में नदी का जल स्तर बढने और नहर के रिसाव होने के कारण मोटर मार्ग जगह जगह ध्वस्त हो गया. जिसको खोलने में एक माह से अधिक समय लग सकता है सडक मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह लोगों के वाहन फंस गये हैं. बार-बार उर्गम घाटी के ग्रामीण नहर के रिसाव की शिकायत कर रहे थे लेकिन पावर हाउस के अधिकारियों ने कभी भी संज्ञान नहीं लिया. उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने पावर हाउस जल विद्युत परियोजनाओं पर गम्भीर आरोप लगाये हैं.

(संवाद365,प्रदीप भण्डारी)

यह भी पढ़ें-  पोखरी- मूलभूत सुविधाओं का दंश झेल रहा गोदिगीवाला गांव- संदीप बर्त्वाल की रिपोर्ट

62757

You may also like