चमोली: 7 करोड़ की लागत से आइकाॅनिक विलेज बनेगा माणा

July 13, 2020 | samvaad365

चमोली: बदरीनाथ धाम से 3 किमी आगे भारत का आख़िरी गाँव माणा अब आइकोनिक विलेज के रूप में दिखने को तैयार हो रहा है। इसके लिए जनपद चमोली के मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पाण्डे द्वारा गणेश ग़ुफ़ाव्यास ग़ुफाभीमपुल एवं गाँव के बीच हो रहे नवनिर्माण कार्यों का किया निरीक्षण। आपको बता दें कि लगभग 7 करोड़ की लागत से माणा को आईकाॅनिक विलेज बनाया जाएगा।

माणा गांव का पुरातत्व शैली से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसमें गाँव में प्रवेश होने वाले मुख्य गेट को पहाड़ी शैली से आकर्षित बनाया जायेगा साथ ही मुख्य द्वार से लेकर पर्यटन स्थल भीमपुलगणेश गुफाब्यास गुफा एवं गाँव के बीचों बीच मुख्य मार्गों पर टाइल्स के स्थान पर पहाड़ी पत्थर यानी कि पठालों को बिछाया जायेगा एवं सभी मार्गों के किनारे रेलिंग लगाकर माणा गाँव के नाम का पहला एल्फाबेट एम लगाया जाएगा।

गाँव के बीचों बीच एक भव्य मंच का निर्माण किया जायेगा जिसमें की स्थानीय एवं अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे। इसके साथ ही गाँव के बीच में एक भव्य आॅडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 200 से अधिक ब्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी।

इसके अलावा माणा गांव से 2 किमी पहले ही मल्टी पार्किंग का कार्य किया जा रहा है जो कि डबल स्टोरी पार्किंग होगी ग्राम प्रधान पीताम्बर मोल्फ़ा का कहना हैकि अब माणा गांव से 2 किमी पूर्व तक ही पर्यटकों के वाहन जा पाएंगे। पार्किंग से ग्रामीणों द्वारा ईको फ़्रेंडली ई रिक्शा की मदद से माँणा गाँव पहुँचा जा सकता है जिससे कि ग्रामीणों को भी रोजगार मिल पाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी हँसा दत्त पाण्डे ने बताया की भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से पीएडीपी के माध्यम से माँणा गाँव को आईकोनिक विलेज बनाने कार्य किया जा रहा है।  जिससे पर्यटकों द्वारा यहाँ पहुँच कर यहाँ की संस्कृति एवं धरोहर को देखने का मौका मिलेगा साथ ही भविष्य में पर्यटक भी काफी मात्रा में यहां पहुंच पाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें-सावन के महीने में करो भोलेनाथ के दर्शन, कनखन हरिद्वार में विराजमान हैं साक्षात शिव

संवाद365/पुष्कर नेगी

51845

You may also like