चमोली: सांसद तीरथ सिंह ने किया सड़क निर्माण का शुभारंभ

January 16, 2020 | samvaad365

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विकासखंड घाट के दूरस्थ गांव सितेल-कनोल को जोड़ने वाली 10.60 किमी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्य का शुभारंभ किया. सांसद रावत ने घाट के दूरस्थ गांव वादुक, गुलाडी, सितेल, कनोल आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर 542.02 लाख की लागत के सितेल-कनोल मोटर मार्ग  का शिलान्यास किया, इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने ढोल नगाड़ों से  सांसद का जोरदार स्वागत किया. यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आजादी के 70 सालों मे भी इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की सरकार गांव को विकास का केंद्र मानकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाएं पहुंचाने का संकल्प लिए है.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी )

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

45616

You may also like