उत्तराखंड के लाल शहीद चित्रेश बिष्ट को मरणोपरांत सेना मेडल

January 16, 2020 | samvaad365

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल मेजर चित्रेश बिष्ट को सेना दिवस के मौके पर सेना मेडल से सम्मानित किया गया. पुलवामा हमले के बाद 16 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में आईईडी धमाके में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे. उसके बाद 7 मार्च को उनकी शादी भी होनी थी. लेकिन मेजर चित्रेश तिरंगे में लिपटकर घर आए, मेजर चित्रेश बिष्ट को उनकी बहादुरी के लिए मरणेपरांत सेना मेडल दिया गया है. सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने उनके पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट को मेडल सौंपा. इस दौरान सभी की आंखे नम हो गई.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

45620

You may also like