चमोली: मैठाना में सिख समुदाय के लोगों ने लगाया लंगर, यात्रा में जाने वाले लोगों को खिलाया जा रहा है खाना

July 19, 2022 | samvaad365

चमोली के मैठाणा में सिखों के गुरु गोविंद सिंह के उपलक्ष्य में सरदार गुरूतेज सिंह ने किया विशाल भंडारे का आयोजन ,प्रतिदिन हजारों लोग खाते है भंडारे में खाना। जनपद चमोली के मैठाना मैं पंजाब के बाबा गुरूतेज सिंह के द्वारा 2013 से लंगर का आयोजन किया गया ,जिसको इस साल 14 वर्ष पूर्ण हो गए है वही हर साल यात्रा सीजन में हेमकुंड व बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों , राहगीरों व स्थानीय लोगो के लिए 4 महीने तक सेवा भाव से खाना खिलाया जाता हैं।जिसका सभी श्रद्धालु बेहद तन्मयता के भाव से आभार प्रकट कर खुशी जता रहे हैं।

संवाद 365, संदीप बर्त्वाल

यह भी पढ़ें- कोटद्वार: व्यवसायिक कर के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन, झंडा चौक पर इकठ्ठा होकर व्यापारियों ने की नारेबाजी

78662

You may also like