चमोली: राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण

December 17, 2019 | samvaad365

चमोली: शिक्षा अभियान के अन्तर्गत चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के ट्रेनिंग स्कूल ग्वालदम, कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम को देखने के लिए विद्यालय के कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया गया। सेना में किस प्रकार के प्राशिक्षण होते हैं उसको असिस्टेंट कमाण्डर त्रिभुवन धस्माना ने बहुत बारीकी से बच्चों को समझाया उसके पश्चात पंकज शाह ने माउंटैंनिंग की प्रशिक्षण लैब में ले जाकर माउंटैंनिंग में उपयोग किए जाने वाले यंत्रों के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद धस्माना सर ने आज के समय में प्रयोग में लायी जाने वाली राइफलों जैसे इनसास राइफल Ak 47 और अन्य शस्त्रों के विषय में जानकारी दी। छात्र छात्राओं के मन में भी देश प्रेम की भावना जागृत होती दिखी। कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि से संबंधित सभी यंत्रो के बारे में जानकारी दी गई।

शैक्षिक भ्रमण के टीम प्रभारी श्री एस0एल0 घुनियाल

के0के0 पांडेय

संजय जोशी

राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: अल्टो कार खाई में गिरी… एक परिवार के दो लोगों की मौत

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबरः उन्नाव रेप केस में विधायक कुलदीप सेंगर दोषी करार

संवाद365/पुष्कर नेगी

44527

You may also like