चमोली: नगर पंचायत पोखरी में नहीं है एक भी कोरोना केस, व्यापारियों ने खुद बरती है सतर्कता

June 17, 2020 | samvaad365

चमोली: लाॅकडाउन के बाद अब जहाँ देश अनलाॅक की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सरकारों ने भी सुबह सात बसे से शाम की सात बजे तक बाजार खुले रखने की अनुमति दी हुई है, तो वहीं कोरोना का संक्रमण भी थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासियों की लगातार कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आ रही है, इसी को देखते हुए नगर पंचायत और व्यापार संघ पोखरी ने प्रत्येक रविवार को बाजार पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया है, जबकि हर रविवार को प्रत्येक दुकानों, वार्डों और घरों को भी नगर पंचायत सैनिटाइज कर रही है। जबकि अन्य दिनों में भी व्यापारियों द्वारा स्व इच्छा से सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक ही बाजार खुला रखा जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=ceEzYMw2vzY

चमोली और रूद्रपयाग जिले के लगभग सभी विकासखण्ड में कोरोना पाॅजिटिव केस पाये गए हैं। लेकिन पोखरी ब्लाॅक में अब तक कोरोना का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। जबकि इसी विकासखण्ड में दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, पुणे से प्रवासी बड़ी मात्रा में यहां पहुंचे हैं, बावजूद कोरोना ने यहां दस्तक नहीं दी है। इसे व्यापार संघ, नगर पंचायत और यहां के नागरिकों की सुझ बूझ ही कहेंगे जो लगातार कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनमिया बदमाश गिरफ्तार

संवाद365/कुलदीप राणा

50917

You may also like