हापुड़: 66 दिनों तक ग्रीन जोन में रहने के बाद धौलाना कस्बे में आया पहला कोरोना केस

June 17, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हापुड़ जिले के कस्बा धौलाना में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। करीब 66 दिनों तक ग्रीन जोन में रहने के बाद सोमवार को धौलाना में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि कस्बे के बड़ा बाजार में किराने की दुकान करने वाले व्यक्ति का सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 49 वर्षीय व्यक्ति को पिलखुआ स्थित इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। 13 जून को उसका नमूना लिया गया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार शाम आई और उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। धौलाना तहसील प्रशासन द्वारा पूरे परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ ही गांव को सैनिटाइज किया गया है। जिसके बाद तहसील प्रशासन ने 250 मीटर के एरिया को सील करने की कार्रवाई करते हुए सभी रास्तों को सील करने की कार्यवाही की गयी।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: नगर पंचायत पोखरी में नहीं है एक भी कोरोना केस, व्यापारियों ने खुद बरती है सतर्कता

संवाद365/आरिफ कसर

50920

You may also like