चमोली: विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर शहीदों को दी श्रद्धांजली

June 5, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहीद पार्क में पेड़ लगाकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई। वहीं कोरोना महामारी के चलते इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। पर्यावरण मित्र चंडी प्रसाद भट्ट ने अपने द्वारा तैयार किये गये मास्क सहित पौधे वितरित किये। उन्होंने गोपेश्वर पार्क में एकत्र होकर पहले पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। उसके बाद आम लोगों समेत कोरोना वॉरियर्स को बांज के पौधे और  सेनेटाइजर वितरित किये। वहीं इस दौरान चिपको आंदोलन से जुड़े कई सीनियर सिटीजन मौजूद रहे। पर्यावरण मित्र चंडी प्रसाद भट्ट का कहना है कि कोरोना जैसी घातक महामारी में लगातार जो अपनी ड्यूटी पर लगे हैं उन  कोरोना वारियर्स का सम्मान करना चाहिए जिससे कोरोना वारियर्स कोरोना के खिलाफ जंग लड़ सकें।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम रावत ने प्रदेशवासियों से की ये अपील…

संवाद365/पुष्कर नेगी

50520

You may also like