चमोली: लाॅकडाउन में गौचर नगर पालिका में वाॅल पेंटिंग से जीता सभी का दिल

June 5, 2020 | samvaad365

चमोली: कोरोना वायरस की वजह से लगे लाॅकडाउन के चलते युवा गांवो में हैं, चमोली जनपद के शैल गांव के चार युवा रमन, नरेंद्र, गौरव और राजेश भी अपने गांव में थे उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान गांव की दीवारों पर शानदार वाॅल पेंटिंग की तो सभी लोगों ने उसे पसंद भी किया। उनकी पेंटिंग को देखकर ही अब नगर पालिका अध्यक्ष गौचर अंजू बिष्ट द्वारा उन्हें गौचर नगर में पेंटिग करने का आमंत्रण दिया गया।

लॉक डाउन के चलते शैल गांव के इन युवाओं ने कुछ करने का मन बनाया। जिसके बाद इन्होंने गाँव मे वाल पेंटिंग बनानी शुरू कर दी। इनके द्वारा शिव मंदिर पर भोले त्रिशूल, पानी के स्टैंडपोस्ट पर जल संरक्षण का संदेश, दीवारों पर पहाड़ के पारंपरिक पेंटिंग आदि बनाई गई। जिसका वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की गई। जिसे लोगो द्वारा खूब सराहा गया। इन वॉल पैन्टिन्ग को देखते हुए गौचर नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने युवाओं को नगर पालिका गौचर में वॉल पैन्टिन्ग के जरिए लोगो को जागरूक करने को कहा । जिस पर युवाओं द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर वॉल राइटिंग कर संदेश बनाए गए। गौचर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने कहा पहाड़ो में युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। बस इन्हें निखरने का मौका मिलना चाहिए।

https://youtu.be/aDEaeuUuCYs

आपको बता दे कि नरेंद्र शैली श्रीनगर विश्वविद्यालय से के ड्राइंग से स्नातकोत्तर कर रहे है। रमन शैली ने बीटेक किया है। जबकि गौरव ने 12वी के पेपर दिए है, और राजेश प्राइवेट नौकरी करते हैं बहरहाल लाॅकडाउन का सदुपयोग कई युवा कर रहे हैं, कई तरह से कार्य कर न सिर्फ अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं बल्कि समाज को जागरूक भी कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर शहीदों को दी श्रद्धांजली

संवाद365/पुष्कर नेगी

50523

You may also like