चमोली: वॉलीबॉल संघ ने लगाए उपेक्षा के आरोप

August 26, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड वॉलीबॉल संघ ने खेल नीति 2020 को लेकर बीते दिन देहरादून मे आयोजित बैठक मे खिलाडियो की उपेक्षा का आरोप लगाया है, गोपेश्वर मे आयोजित संघ की एक बैठक मे कहा गया कि राज्य की नई खेल नीति निर्माण में राज्य के खिलाड़ियों, कोचों एवं खेल संघों की उपेक्षा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में ना तो किसी खिलाड़ी को बुलाया गया था ना ही किसी संघ के पदाधिकारी को इस महत्वपूर्ण बैठक में बुलाया गया था। उत्तराखंड वॉलीबॉल संघ के सेक्रेटरी हेम पुजारी ने कहा कि राज्य में 6 ओलंपियन एवम् लगभग 200 से अधिक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड तथा अन्य खेल पुरस्कारों से सम्मानित किए गए है. किंतु किसी को भी इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया.

(संवाद 365/पुष्कर नेगी )

यह भी पढ़ें-धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

53574

You may also like