उत्तराखंड ब्रेकिंग : SDM ने पेश की मिसाल, आंगनबाड़ी में कराया अपनी बिटिया का दाखिला, अधिकारियों को दिया संदेश

August 6, 2022 | samvaad365

चमोली (संदीप बर्त्वाल) : उत्तराखंड के एक उप जिलाधिकारी खूब चर्चाओं में हैं. उनकी सादगी ने सबका दिल जीत लिया है. एसडीएम ने ऐसा काम किया है कि उनकी सादगी का हर कोई कायल हो गया है. अमूमन ऐसा नहीं देखने को मिलता है लेकिन एसडीएम ने खास काम कर सबका दिल मोह लिया. जी हां हम बात कर रहे हैं पोखरी के एसडीएम कमलेश मेहता की जिन्होंने अपनी बेटी का एडमिशन आंगनबाड़ी में कराया है. इससे गांव के लोग और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां खुश हैं।

आपको बता दें कि पोखरी के एसडीएम कमलेश मेहता ने अपनी छोटी बिटिया अनवी मेहता का पोखरी आंगनबाड़ी में दाखिला करवाया है. समाज मे सरकारी विद्यालय के प्रति नकारात्मक सोच रखने वालों को उन्होंने बड़ा सन्देश दिया है जिससे सबको सीख लेनी चाहिए. एसडीएम ने गांव खाली कर पलायन कर रहे लोगों को और शहरों का रुख कर रहे लोगों को खास संदेश दिया है।

कमलेश मेहता अपनी कर्तव्यनिष्ठा और सादगी की वजह से चमोली समेत उत्तराखंड में छा गए हैं. अगर हर प्रशासनिक अधिकारी ऐसी सोच रखे और ऐसा काम करे तो देवभूमि के खाली गांव फिर से आबाद हो जाएंगे। आंगन में बच्चे खेलेंगे और गांव में सूने आंगनों में शोर गुल होगा।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले कमलेश मेहता का परिवार शिक्षा से जुड़ा रहा है। कमलेश मेहता की शादी विजयलक्ष्मी मेहता से हुई जो की एक कुशल गृहणी हैं ।और चमोली के पोखरी तहसील में अपने परिवार संग रहती हैं। पोखरी में बतौर एस डीएम रहते हुए उन्होंने अपने बेटी का एडमिशन आंगनबाड़ी सेंटर में कराकर एक मिसाल पेश की है।

अब एसडीएम की नन्ही बिटिया पोखरी के 13 नोनिहालों संग पढ़ और खेल कूद रही है. इसको लेकर पोखरी आंगनबाड़ी केंद्र में अन्य नोनिहालो के परिजन भी बेहद खुश हैं।वहीं एसडीएम मेहता का कहना है कि जब सरकार तमाम सुविधा दे रही है तो बच्चे को महंगे स्कूल में भेजने की क्या जरूरत है।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :रामनगर में हत्या का खुलासा : प्यार में पड़कर बहन ने कर ली थी आत्महत्या, छुट्टी आए फौजी भाई ने लिया बदला

 

 

79644

You may also like