Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के टूटे सारे रिकॉर्ड, अबतक 18 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

June 11, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या

1- बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 10 जून शाम तक 639974

•आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु-12876

2- केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 10 जून शायं तक 616194
(हेलीकॉप्टर से 63063 तीर्थयात्री भी शामिल)

•शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -12364

3- गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 10 जून तक 342550

•शाम चार बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 8641

4- यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 10 जून तक 257030

• आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 5982

• 10 जून तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1256168

• 10 जून शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 599580

•10 जून रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1855748
( अठ्ठारह लाख पचपन हजार सात सौ अड़तालीस)

• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 9 जून देर शाम तक – 63124

• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-  बड़ी खबरः IAS रामविलास यादव के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी

77067

You may also like