गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का हुआ आगाज

May 3, 2022 | samvaad365

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ आज चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। धामों के दर्शन के लिए सैंकड़ों यात्रियों के जत्थे चारधाम रवाना हो गए हैं। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद यात्रा में तेजी आने की उम्मीद है।

मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट खुले. मां गंगा की उत्सव डोली के सुबह 11.15 बजे गंगोत्री धाम पहुंचने के साथ ही विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. गंगोत्री धाम में कपाट खोलने की प्रक्रिया सुबह ही शुरू हो चुकी थी. श्रद्धालुओं को बेसब्री से धाम के कपाट खुलने के पल का इंतजार था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10.30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया में शामिल हुए

उधर यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की तैयारियां भी जोरों पर हैं. मां यमुना के मायके खरसाली से उनकी उत्सव डोली यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हो चुकी है. आज अक्षय तृतीया के अवसर पर दोपहर 12.15 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. यमुनोत्री और गंगोत्री दोनों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की होगी

ऋषिकेश से 45 बसों में 1890 यात्री रवाना

चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश से सोमवार को 45 बसों से करीब 1890 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा पर रवाना होने से पहले तीर्थयात्रियों के जय बदरी, जय केदार के उद्घोष से समूचा माहौल भक्तिमय बना रहा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि सोमवार को ऋषिकेश से 45 बसों में करीब 1890 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए हैं।

धामों के पैदल मार्गों की स्थिति बेहतर

यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के पैदल मार्गों की स्थिति इस बार बेहतर है। दोनों धामों में तीर्थयात्रियों को पैदल चलना पड़ता है। केदारनाथ धाम में जरूर हेली सेवा का भी विकल्प है। हालांकि बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री पैदल ही धाम तक पहुंचते हैं। यहां 16 किमी का लंबा पैदल रास्ता ठीक स्थिति में है। हालांकि जगह-जगह रेलिंग जरूर टूटी हुई हैं। जिला प्रशासन छह मई से पहले इन्हें पूरी तरह ठीक कराने का दावा कर रहा है।

संवाद 365, निशा ज्याला

यह भी पढ़ें-देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी अक्षय तृतीया की बधाई

 

75309

You may also like