देहरादून: मुख्यमंत्री ने सचिवालय में कार्यरत होमगार्ड्स के अवशेष ड्यूटी भत्ते के भुगतान की दी स्वीकृति

January 21, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कार्यरत 309 होमगार्ड्स को 25-04-2017 से 02-07-2018 तक के अवशेष ड्यूटी भत्ते के एरियर भुगतान हेतु प्रथम किस्त के रूप में रू0 1 करोड़ 24 लाख 38 हजार 6 सौ रूपये की धनराशि स्वीकृति की है.

साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति की अन्य संस्थाओं जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रावासों, एकलव्य आवासीय विद्यालयों, राजकीय वृद्ध अशक्त गृह, राजकीय मिक्षुक गृह में भी अब आश्रम पद्धति विद्यालयों की तरह भोजन भत्ते की दर 3000 के स्थान पर 4500 रूपये किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

वहीं ऊधमसिंहनगर के लालकोठी शारदा घाट मंदिर और भारामल मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए 49.72 लाख की धनराशि को भी स्वीकृति प्रदान की है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-कई नगर निकायों और नगर पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने धनराशि की अवमुक्त, जानें अपने क्षेत्र के बारे में

57783

You may also like