कई नगर निकायों और नगर पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने धनराशि की अवमुक्त, जानें अपने क्षेत्र के बारे में

January 21, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों और नगर पंचायतों की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के साथ-साथ विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण के लियेकुल 28 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 4.82 करोड़ रूपये अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है.

मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद्, धारचूला की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना और विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण के लिये प्रथम किश्त के रूप में 32.46 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद् चिन्यालीसौड के लिये 31.86 लाख रूपये, उत्तरकाशी कलस्टर (उत्तरकाशी और गंगोत्री ) के लिए 45.19 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद्, टनकपुर कलस्टर (टनकपुर, बनबसा) के लिए 73.79 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद्, रामनगर के लिए 89.88 लाख रूपये की स्वीकृति दी है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत, घनसाली की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में  20.10 लाख रूपये, नगर पंचायत, चमियाला के लिए 17.94 लाख रूपये, नगर पंचायत, सतपुली के लिये 18.66 लाख रूपये, नगर पंचायत भिकियासैंण के लिये 21.83 लाख रूपये, नगर पंचायत, शक्तिगढ़ के लिये 16.82 लाख रूपये, नगर पंचायत, ऊखीमठ के लिये 29.34 लाख रूपये, नगर पंचायत, गैरसैंण के लिये 33.40 लाख रूपये, नगर पंचायत, रानीखेत-चिनियानौला के लिये 29.95 लाख रूपये, नगर पंचायत, थराली के लिये 20.72 लाख रूपये की स्वीकृति दी है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-5 घंटे तक बागेश्वर के आबादी क्षेत्र में गुलदार के घुसने से दहशत, वन विभाग ने मशक्कत के बाद गुलदार को बाथरूम से पकड़ा

57779

You may also like