मुख्यमंत्री तीरथ ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनहें श्रद्धांजलि दी

April 14, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घोषणा की कि सरकारी भूमि में स्थित मलिन बस्तियों का विनियमितिकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घंटाघर स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अम्बेडकर समाज की 5 वरिष्ठ महिलाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी में पहली बार आयोजित की गई विभिन्न खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिताएं

60410

You may also like