पुलिस लाइन में कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी; प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्ड और बैरक का किया उद्घाटन

June 28, 2022 | samvaad365

आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस लाइन पहुंचकर देहरादून के प्रशासनिक भवन क्वार्टर गार्ड और बैरक का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने चीता मोबाइल का भी फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पुलिस मित्र पुलिस के नाम से पूरे देश में जानी जाती है जो पूरे देश में इनकी अलग पहचान है।

सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी बहुत ही मेहनत से काम करते हैं लेकिन साथ ही पुलिस कर्मियों को और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है ताकि उनके काम से उत्तराखंड की एक अलग पहचान बन सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है और इस चार धाम यात्रा में भी पुलिस ने बहुत ही ऐतिहासिक कार्य किया है और आगे भी पुलिस ऐसा ही कार्य करेगी हम सब को पुलिस से ऐसी ही उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने हर जरूरतमंद की सहायता करते हुए काफी लोगों को राहत देने का कार्य किया, उत्तराखंड से जुड़ी हर योजना में सामान्य लोगों की सहभागिता और सुझाव भी जरूरी है। पुलिस लाइन में होने वाले इस निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में शासन द्वारा 8 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं और पूरे साल का यह खर्च ₹36 करोड़ आएगा जिसके लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री धामी ने किया युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य की पुस्तक ‘‘ स्वच्छता के सिपाही’’ का विमोचन

 

77717

You may also like