सीएम रावत ने खटीमा गोली कांड के शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

September 1, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खटीमा गोली कांड के शहीदों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है, जिससे प्रदेश का सप्पूर्ण विकास हो सके। हमने पलायन को रोकने, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी तेजी एवं पारदर्शिता से कार्य किया है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खटीमा विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे।

https://youtu.be/uO44nikrDyk

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, ट्रिपल मर्डर केस से इलाके में सनसनी

संवाद365

53775

You may also like