हरिद्वार में सीएम त्रिवेंद्र ने किया इंडस्ट्रियल समिट का उद्घाटन

September 27, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट का आयोजन इस बार हरिद्वार में किया जा रहा है, दो दिवसीय समिट का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे. इंडस्ट्रियल समिट में देश भर से आए उद्यमी शामिल हुए. उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा देने और प्रदेश में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के उद्देश्य से उद्योगपतियों को उत्तराखंड में उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान सीएम ने उद्यमियों को उत्तराखंड में उद्योग लगाने की सुगमताओं के बारे में बताया.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड का वातावरण उद्योगों के लिहाज से अनुकूल है. सरकार इज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम के तहत उद्योगों को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने हरिद्वार को दिल्ली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 58 को कुंभ मेले से पहले तैयार किए जाने का दावा किया. सीएम ने ये भी कहा कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतर सकेंगी.

(संवाद 365/ नरेश तोमर)

यह खबर भी पढ़ें-10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

41934

You may also like