CM त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, जानिए सरकार ने किन कामों को बताया साल 2020 की उपलब्धियां

January 1, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी हैं. नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर आने वाला वर्ष हम सभी के जीवन में नई आशा और ऊर्जा का संचार करेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में पूरी मानव सभ्यता कोरोना से संघर्ष करने में लगी रही. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम सभी देशवासियों ने भी कोरोना से जंग लड़ी है। यह लड़ाई अभी भी जारी है। प्रधानमंत्री के सही समय पर लिए गए सही निर्णयों से देश सम्भली हुई स्थिति में है.

मुख्यमंत्री ने 2020 में अपनी सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए सरकार द्वार किए गए महत्वपूर्ण कामों को प्रदेश की जनता के सामने रखा.

साल 2020 में राज्य सरकार ने कई ऐसे मुकाम हासिल किए जिसका इंतजार राज्य बनने के बाद से ही लोगों को था. मुख्यमंत्री ने भी कहा कि वर्ष 2020 को उत्तराखण्ड के इतिहास में बड़े फैसलों के लिये जाना जाएगा.

राज्य के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने गैरसैंण को न केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया बल्कि राजधानी परिक्षेत्र में राजधानी के अनुरूप विकास कार्य करने की योजना पर भी काम शुरू किया. मुख्.मंत्री ने कहा की अगले दस वर्षों में गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे.

2020 में चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विधिवत गठन भी किया गया. इसे भी मुख्यमंत्री ने अपनी बहुत बड़े निर्णयों में से एक बताया. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के साथ-साथ कोरोना काल में अपने हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने को भी मुख्यमंत्री ने बड़ी उपलब्धि बताया. उनहोंने कहा की अब हर जिले में आईसीयू स्थापित है।

2020 में गुड गर्वनेंस के लिए ई-गर्वनेंस, ई-कैबिनेट और ई-आफिस का अमल में लाया गया. राज्य के हर न्याय पंचायत से ई-पंचायत सेवा उपलब्ध कराने वाला उत्तराखण्ड देश का तीसरा राज्य बना.

साथ ही 2020 में ग्रामीण घरों को केवल 1 रूपए में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने की शुरुआत हुई.

2020 में न्यू-ऋषिकेश रेलवे स्टेशन, डोबरा चांठी पुल, जानकी सेतु, सूर्याधार झील  के साथ-साथ पिथौरागढ़ में बी.आर.ओ द्वारा निर्मित 08 पुलों का भी लोकार्पण किया गया। इन सभी पुलों का सामरिक दृष्टि से तो महत्व है ही, स्थानीय लोगों को भी इसका बहुत लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल का आह्वान किया। राज्य में रूरल ग्रोथ सेंटर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अभी तक 106 ग्रोथ सेंटरों को मंजूरी दी जा चुकी है.


साल 2020 में सरकार ने इन फैसलों को अपनी बड़ी उपलब्धी बताया

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का फैसला

4 मार्च 2020 को घोषणा की गई और 8 जून को अधिसूचना जारी कर दी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नया इतिहास रचा गया.

चार धाम देवस्थानम बोर्ड का विधिवत गठन

राज्य गठन के बाद किया गया सबसे बड़ा साहसिक और ऐतिहासिक फैसला रहा देवस्थानम बोर्ड बनाना. 15 जनवरी 2020 को विधिवत रूप से ‘उत्तराखण्ड चार धाम देवस्थानम बोर्ड’ का गठन किया गया.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

वर्ष 2020 में ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ 28 मई को प्रारम्भ की गई जिसमें कोराना काल में वापस आए प्रवासियों और राज्य के युवाओं को सम्मानजनक तरीके से आजीविका प्रदान करने का बड़ा माध्यम बन रही है. इसमें विनिर्माण में 25 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपये तक की परियोजनाओं पर ऋण की व्यवस्था है.

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना

8 अक्टूबर को प्रारम्भ की गई ये योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के एक अंग के रूप में संचलित हुई. इस योजना में 10 हजार युवाओं व उद्यमियों को 25-25 किलोवाट की सोलर परियोजनाएं आवंटित की जाएंगी.अब प्रदेश में सोलर फार्मिंग से भी स्वरोजगार मिलेगा.

पं.दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना से किसानों को मिली खुशहाली

इस वर्ष राज्य सरकार ने किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। पं.दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में अब राज्य के किसान और काश्तकार अपनी जरूरतों के लिए तीन लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के ले सकते हैं साथ ही स्वयं सहायता समूह पांच रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण का लाभ ले सकते हैं। पहले यह ऋण की सीमा कम थी.

केवल 1 रूपए में ग्रामीण घरों में पानी का कनेक्शन

वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक और बड़ा जनहितकारी फैसला लिया। ग्रामीण घरों को पीने के पानी का कनेक्शन केवल 1 रूपए में दिया जा रहा है जो कि पहले 1360 रूपए था.

गुड गर्वनेंस के लिए ई-गर्वनेंस

वर्ष 2020 की शुरूआत एक बड़ी पहल के साथ हुई। आठ जनवरी को प्रदेश मंत्रीमण्डल की पहली ई-केबिनेट बैठक हुई। राज्य में ई-आफिस की प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई। सचिवालय के लगभग सभी अनुभागों में ई-आफिस शुरू किया जा चुका है.

हेल्थ सिस्टम को मजबूती और कोरोना से जंग

कोराना काल में राज्य में हेल्थ सिस्टम को काफी मजबूत किया गया है. राज्य में  पर्याप्त संख्या में कोविड अस्पताल, आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, आक्सीजन सपोर्ट बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. वर्ष 2017 में जहां प्रदेश में केवल 3 जनपदों में आई0सी0यू0 थे वहीं अब राज्य के सभी  जनपदों में आई0सी0यू0 स्थापित किए जा चुके हैं.

धरातल पर उतरीं महत्वपूर्ण परियोजनाएं

राजनीतिक नेतृत्व की दृढता और इच्छा शक्ति से किस तरह से सालों से अधर में लटके काम समय बद्धता से पूरे किए जा सकते हैं, डोबरा चांठी पुल इसका बड़ा प्रमाण रहा. इसी प्रकार मुनि की रेती, जानकी सेतु, पौड़ी में पम्पिंग पेयजल योजना,देहरादून में सूर्यधार झील,सौंग बांध परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति,ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में तेजी, पिथौरागढ़ में बी.आर.ओ द्वारा निर्मित 08 पुलों का लोकार्पण, नमामि गंगे के अंतर्गत लगभग सभी प्रोजेक्ट पूरे होना ये सभी सरकार के दृढ़ इच्छा श्क्ति से ही पूरे हो पाए हैं.

वोकल फॉर लोकल का पर्याय बनते रूरल ग्रोथ सेंटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के आह्वान पर राज्य में रूरल ग्रोथ सेंटर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

महिलाओं को भूमिधरी का हक

राज्य में पति की सम्पति में महिलाओं का सह-अधिकार देने का निर्णय लिया गया ताकि उन्हें लोन लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। महिलाएं अपने नाम पर दर्ज संपत्ति पर स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण ले सकेंगी, वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगी.

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा

चीड़ को राज्य में वनाग्नि का प्रमुख कारण माना जाता रहा है। हरित ऊर्जा में नवाचारी पहल करते हुए इस वर्ष सौर ऊर्जा और पाईन निडिल से बिजली उत्पादन में उल्लेखनीय काम किया गया। सौर ऊर्जा नीति के तहत स्वीकृत परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.

धार्मिक आस्था का सम्मान

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जनता की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए हरिद्वार में गंगा नदी की धारा को ‘एस्केप चैनल’ घोषित किए जाने के 2016 के आदेश को वापस लिया.

(संवाद365/विकेश)

यह भी पढ़ें-मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने की भारतीय मानक ब्यूरो की राज्य स्तरीय समिति की बैठक

57136

You may also like